मासूम बच्चियो के साथ बलात्कार की घटनाए लगातार बढती ही जा रही है। एक और मामला सामने आया है। जिसमे एक मासूम बच्ची को टीवी दिखाने के बहानेपड़ोसी ने उससे बलात्कार किया। घटना भजनपुरा इलाके की है। भजनपुरा इलाके में रहने वाली ६ वर्ष की मासूम बच्ची रिता (बदला हुआ नाम) अपने माता पिता के साथ रहती है।इसी के पड़ोस में रवि १५ साल (बदला हुआ नाम ) भी रहता है। पड़ोसी होने के नाते नितिन का रिता के घर आना जाना था। बुधवार रिता अपने घर के बाहरखेल रही थी। वह उसे टीवी दिखाने के बहाने बहला फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। रोती हुई घर लोटी इस मासूम ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाईइसके बाद बच्ची के परिजन मामले को लेकर थाने पहुंचे। उनकी सिकायत पैर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया, जहाँ बलात्कार की पुष्टिहो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार रवि की तलाश शुरू कर दी है। घरवालो का आरोप है की काफी समय से किशोर उसे बहलाने का प्रयास कर रहा था।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment