पटना की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक लड़की के कपड़े फाड़ देने वाली घटना को अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि एक और लड़की के साथ शर्मनाक घटना हुई है। पालीगंज में एक लड़की के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया, लेकिन पीड़ित लड़की बदहवास हालत युवकों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ती रही। पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर पालीगंज मार्किट में दुकानदारों और सैकड़ों लोगों ने लड़की को युवकों के पीछे भागते देखा, पर वह उन्हें पकड़ नहीं पाई। रेप की शिकार लड़की बदहवास हालत में अर्धनग्न अवस्था में उन युवकों का पीछा कर रही थी, लेकिन जब उसकी सांस टूटने लगी तो वह रुक गई और उसने अपने कपड़े पहने और वहां से सीधा नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंची। पालिगंज के डीएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया- 21 वर्षीय रश्मि (बदला हुआ नाम)पटना से आई थी और उसे अरवाल जिले के रामनगर में अपने गांव यहां जाना था। पालिगंज बस अड्डे पर वह दूसरी पकड़ने का इंतजार कर रही थी। तभी तीन युवक उसे उसका मोबाइल ठीक करवाने में मदद करने के बहाने अपने साथ ले गए। पास में बन रही एक बिल्डिंग में ले जाकर तीनों युवकों ने उसका गैंगरेप किया। इससे पहले उन्होंने लड़की की आंखों पर पट्टी बांध दी और उसका मुंह बंद कर दिया। एफआईआर में पीड़ित लड़की ने कहा, 'लड़के वहां से भागने लगे तो मेरे हाथ में जो भी कपड़े आए उन्हें उठाकर मैं उनके पीछे दौड़ पड़ी लेकिन बदमाश भाग गए और बाद में मेरे हाथ में जो भी कपड़े थे उनसे मैंने अपना शरीर ढका।' रश्मि फिलहाल पुलिस की देखरेख में है। पटना के एसपी (ग्रामीण)कशस्त्रनील सिंह ने बताया, 'पीड़ित लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। एक बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो लोगों की तलाश की जा रही है।'
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment