Tuesday, October 6, 2009

राज ठाकरे की गिरफ्तारी के आदेश

बिहार की एक अदालत ने महाराष्ट्र नपवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। राज ठाकरे पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। बिहार की मुजफ्फपुर कोर्ट ने आज इस संदर्भ में सुनवाई करते हुए पुलिस को राज ठाकरे को गिरफ्तार कर आगामी 2 नवंबर तक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने पिछले साल अक्टूबर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान बिहार के आस्था एवं विश्वास के पर्व छठ पूजा को नौटंकी करार दिया था। राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की ओर से मनाई जाने वाली 'छठ पूजा' नौटंकी से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
इस संदर्भ में सुधीर ओझा नाम के शख्स ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि राज ठाकरे के इस बयान से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
नितिन शर्मा (news with us)

1 comment:

  1. bas abhi tak giraftaari hi chal rahi hai upar bhejne ke adesh kab aayenge ........aur kab ye khabar hamien padne ko milege..........

    ReplyDelete