Tuesday, October 6, 2009

रो पडी उडनपरी

ओलंपियन एथलीट उडनपरी पी.टी. ऊषा सोमवार को भोपाल में अपनी उपेक्षा और अपमान से इतनी आहत हुई कि मीडिया के सामने उनके आंसू छलक पडे।
सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण साई मध्य क्षेत्र केन्द्र में खेल हॉस्टल व प्रशिक्षक निवास के उद्घाटन और एमपी एथलेटिक्स एसोसिएशन की मेजबानी में मंगलवार से शुरू होने वाली सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा में भाग लेने के लिए जब पी. टी. ऊषा सुबह विमान से भोपाल पहुंची तो उन्हें वहां लेने कोई नहीं आया था। जैसे-तैसे टेक्सी से वो साईं सेन्टर तक पहुंची औंर जब वहां अधिकारियो से पूछा कि उनके रूकने की क्या व्यवस्था है तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। सोमवार को ही केन्द्रीय खेल और युवा मामालों के मंत्री एम. एस. गिल भी यहां आए हुए थे और सभी अधिकारी कर्मचारी उनके दौरे को लेकर व्यस्त थे।
साई की गवर्निंग बॉडी की सदस्य ऊषा अपने इस अपमान को बर्दास्त नहीं कर पाई और मीडिया के सामने उनका दर्द फूट पडा। उन्होंने कहा कि खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों के साथ ऎसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। ऊषा इतनी दुखी थीं कि वह ज्यादा बोल भी नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू ही गिरते रहे। बाद में भोपाल के न्यूमार्केट स्थित इंडियन कॉफी हाउस के होटल में उनके रूकने की व्यवस्था की गई।
एमपी सरकार ने दिए जांच के आदेशइस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्पोट्üस डायरेक्टर संजय चौधरी इस घटना की जांच करेंगे। सरकार ने कहा है कि अपमान के लिए स्पोट्र्स ऑथोरिटी जिम्मेदार है।
नितिन शर्मा (news with us)

No comments:

Post a Comment