Sunday, October 11, 2009

94 का दूल्हा, 87 की दुल्हन

ब्रिटेन में 94 वर्षीय एक बुजुर्ग के 87 वर्षीय वृद्धा से विवाह करने की खबर सामने आई है। ब्रिटेन के डेवोन में 94 वर्षीय लेस एटवेल ने शीला वाल्श 87 से चार वर्ष तक चले प्रेम सम्बंध के बाद विवाह रचाया। इस तरह यह जोडा ब्रिटेन का सबसे अधिक उम्र में शादी करने वाला जोडा बन गया है। इससे पूर्व जिस जोडे के नाम सबसे अधिक उम्र में शादी करने का रिकॉर्ड था, उनकी कुल उम्र 179 वर्ष थी। एटवेल और शीला की कुल उम्र 181 वर्ष है।
नितिन शर्मा (news with us)

1 comment:

  1. chalo achha hai budape main koi to sahara chahiye hi jab apne sahara dena chhor dete hain

    ReplyDelete