Tuesday, October 27, 2009

चीयरलीडर्स दिखेंगी साडी में

उडीसा में कटक के बाराबती स्टेडियम में 21 दिसंबर को भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों की भिडंत के दौरान मैदान में चीयरलीडर्स साडी में दिखेंगी। उडीसा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सचिव आशीर्बाद बेहेरा ने कहा कि 21 दिसंबर को खेले जाने वाले मैच में चीयरलीडर्स सांबलपुरी साडी में नजर आएंगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कम से कम 15 उडिया लडकियों का चयन किया जाएगा। इन लडकियों को स्टेडियम के तीन अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा। ये लडकियां स्कर्ट नहीं पहनेंगी। क्योंकि, यह वेश हमारी संस्कृति के खिलाफ है। हमारे दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे। ये सभी अपनी संस्कृति और परंपरा के मद्देनजर वेश धारण करेंगी।
बेहेरा ने कहा कि ओसीए राज्य कॉपरेटिव ईकाई से सांबलपुरी साडी खरीदेगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में उडिया फिल्मों या एलबमों के लोकप्रिय गीतों की व्यवस्था की जाएगी।दर्शकों की सुविधा के लिए ओसीए पहली बार वातानुकूलिच कॉरपोरेट बॉक्स की भी व्यवस्था करेगी, जिसमें कम से कम 800 दर्शक बैठ पाएंगे।
नितिन शर्मा (news with us)

2 comments:

  1. achhi jaankaari di aapne

    jyotishkishore.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. dekhane ke bad hi pata chalega... sari ko pahanane ka tareeka batayega ki, angapradarshan kam hua ya kewal sari ke nam ko sanskrati per thop diya... shaleenata se sari aur choli pahani gayee tab to bat banegi... nahi to aajkal abhinetriyan bhi sari pahanati hai, jo hum sabhi dekhate hai...

    ReplyDelete