पाकिस्तान में सरहदी सूबे की राजधानी पेशावर में हुए ज़बरदस्त बम धमाके में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं. यह धमाका भीड़भाड़ वाले इलाक़े में एक मिनी बस में रखे गए विस्फोटकों से किया गया.
प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री सैयद अली ज़ाहिर शाह ने कहा है कि इस धमाके में 41 लोग मारे गए हैं और 100 से ज़्यादा घायल हो गए हैं. ख़ैबर बाज़ार इलाक़े में हुए इस विस्फोट से साफ़ हो गया है कि उग्रवादियों के ख़िलाफ़ सेना के व्यापक अभियान के बावजूद वे अब भी बड़े शहरों में हमले करने में सक्षम हैं.
स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही तस्वीरों के मुताबिक़ अस्पताल के कमरे घायलों से भरे हुए हैं. प्रांतीय सूचना मंत्री मियां इफ़्तिखार हुसैन ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, "मौत तो एक दिन आनी ही है, लेकिन हम इन आतंकवादियों का पीछा करेंगे और यह हमला हमारे हौसले को कमज़ोर नहीं कर सकता." चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर पर हमला हो चुका है जिसमें पांच लोगों की जानें गईं. दो हफ़्ते पहले भी पेशावर में एक धमाका हुआ जिसमें 11 लोग मारे गए.
शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दफ़्तर पर हुए हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है. मलिक के मुताबिक़ इस व्यक्ति ने हमलावर को शरण दी थी, लेकिन उससे बहुत कम जानकारी मिल पाई है.
इससे पहले शुक्रवार को ही उग्रवादियों ने तेल ले जा रहे एक टैंकर को आग लगा दी। यह टैंकर अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका और नैटो के सैन्य ठिकानों की तरफ़ जा रहा था. पेशावर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है.
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment