Thursday, October 8, 2009

बापू का घर खरीदेगी कोल इंडिया

दक्षिण अफ्रीका स्थित महात्मा गाँधी के घर को पिछले दिनों फ्रांस की एक कंपनी ने खरीद लिया। इस बात से कोल इंडिया से जुड़े कर्मचारी और केन्द्रीय कोयला मंत्री निराश जरुर है लेकिन नाउम्मीद नही। उनका कहना है की फ्रांस की इस कंपनी से बापू की धरोहर को खरीदने के लिए बातचीत की जायेगी। कंपनी जो भी कीमत मांगेगी उस मूल्य पर मकान को खरीदने के प्रयास किए जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका सरकार से भी कहा जाएगा की बापू की धरोहर को भारतीयों को दिलवाने में मदद करे।
नितिन शर्मा (news with us)

No comments:

Post a Comment