देर रात यूपी अंडर 22 के क्रिकेटर गगनदीप सिंह और कबाब विक्रेता शहनवाज को गोलियों से भून दिया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के समय गगनदीप शहर के लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित हंडिया मोहल्ला की एक दुकान में कबाब खाने आए थे। घटना को लेकर इलाके के लोगों में गहरा रोष है। घटना के विरोध में शनिवार को लालकुर्ती बाजार बंद है।
पुलिस के अनुसार हंडिया मोहल्ले में शहनवाज का मकान है जिसके निचले हिस्से में कबाब की दुकान है। शुक्रवार रात क्रिकेटर गगनदीप अपने साथी अंकितपाल के साथ कबाब खाने आए। तभी वहां एक आल्टो कार आई और उसमें से निकले एक बदमाश ने कबाब विक्रेता से जल्दी कबाब देने को कहा। दुकान में उस समय काफी भीड़ होने के कारण शहनवाज ने उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा।
इस पर बदमाश ने शहनवाज को गाली देनी शुरू कर दी। तभी कार में सवार एक अन्य बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध कर आया और उसने रिवाल्वर निकाल कर शहनवाज की तरफ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
गोलीबारी में शहनवाज के साथ ही वहां खड़े होकर कबाब खा रहे यूपी अंडर 22 के क्रिकेटर गगनदीप और पड़ोस की दुकान का चाय विक्रेता शरीफ भी घायल हो गया। गोलीबारी करने के बाद बदमाश जिस कार से आए थे, उसी में सवार होकर माल रोड की तरफ फरार हो गए।
बुरी तरह जख्मी लोगों को मोहल्ले के लोग तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां गगनदीप और शहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया। अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है।
गगनदीप कानपुर का रहने वाला था और यहां अंडर 22 सीके नायडू क्रिकेट मैच खेलने आया हुआ था। वह यहां क्रिस्टल होटल में ठहरा हुआ था। घटना में उसका दोस्त बाल-बाल बच गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एम के बशाल ने शनिवार सुबह बताया कि मृतक के परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई थी। फिलहाल घटना के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। अलबत्ता प्रथम दृष्टया लगता है कि बदमाश शहनवाज को मारने के इरादे से आए थे, लेकिन बचाव करने के चक्कर में गगनदीप भी गोली का शिकार बन गया।
घटना के पीछे हमलावरों की शहनवाज के साथ रंजिश कारण हो सकती है। इस बारे में मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर, अपर पुलिस महानिदेशक [कानून व्यवस्था] एके जैन ने लखनऊ में बताया कि गगनदीप ने शहनवाज को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की थी और इसी कारण बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस बीच, हत्या में नामजद आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीआईजी एम के बशाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल ने घटना के समय अपने साथ मौजूद दो अन्य युवकों के नाम भी बता दिए है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। डीआईजी ने बताया गगनदीप घटना के समय वहां खड़ा था इसलिए वह भी गोलीबारी की चपेट में आ गया।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment