लगता है दिल्ली चाहे किसी और मामले में नम्बर १ न हो लेकिन रैप की घटनाओ में ये नम्बर १ होता जा रहा है। यहाँ लगातार रैप की घटनाए बदती ही जा रही है। एक और हादसा कल रात हो गया। एक कंप्यूटर टीचर के साथ कल रात बदमाशो ने गैंग रैप किया। घटना के समय रात लगभग ८:३० पर टीचर के साथ उसका परिचित भी था जिसे बदमाशो ने मारपीट कर भगा दिया। और तो और दिल्ली पुलिस भी कितनी सक्रियता दिखाती है ये भी जाने की मामला रात ८:३०क है और रिपोर्ट दुसरे दिन दर्ज की गई। हालाँकि पुलिस ने अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज की लेकिन आरोपी अभी फरार है। लगता है दिल्ली में मासूम और महिलाये अब सुरक्षित नही रहे ।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment