रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) में तंत्र-मंत्र के लिए वैज्ञानिक की बलि देने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अपने जूनियर की बलि देने का प्रयास किया। यह आरोप पीडित के परिजनों ने लगाया है। पुलिस के अनुसार डीआरडीई से सहयोग न मिलने के कारण जांच आगे नहीं बढ पा रही है। मामला डीआरडीई में कार्यरत जूनियर वैज्ञानिक सुशील शर्मा से जुडा है जो डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं। उनके परिजनों ने संस्थान के सीनियर वैज्ञानिक एम. कामेश्वर राव व एबीएस भास्कर पर तंत्र-मंत्र के लिए उनकी बलि के प्रयास का आरोप लगाया है। धारदार हथियार से हमलारात ज्यादा होने पर वैज्ञानिकों ने सुशील से वहीं सो जाने को कहा और वे लोग पूजा में लगे रहे। सुशील को अचानक अपने ऊपर पानी गिरने का एहसास हुआ तो वह जागा। इतने में दोनों वैज्ञानिक सुशील के ऊपर धारदार हथियार लेकर टूट पडे। इस बीच सुशील की चीख सुनकर संस्थान के गार्ड और दूसरे लोग कामेश्वर के घर पहुंच गए।
सदमें में सुशीलहादसे के बाद से सुशील सदमे में हैं और बहुत कुछ बोल नहीं पा रहे। डर के मारे उन्होंने पुलिस में शिकायत भी नहीं की, लेकिन बीती रात उनकी पत्नी श्रद्धा शर्मा ने विश्वविद्यालय थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दी। श्रद्धा के मुताबिक उसने पुलिस से पहले डीआरडीई के निदेशक को भी घटना बताई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस को संस्थान में घुसने नहीं दिया शनिवार को जब विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मामले की जानकारी करने के लिए संस्थान गई, तो उसे संस्थान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। दूसरी ओर दोनों आरोपी वैज्ञानिक संस्थान से चले गए हैं। कहां गए हैं, इसके बारे में भी संस्थान कुछ भी नहीं बता रहा।
कामेश्वर राव और भास्कर ने तंत्र-मंत्र के लिए मेरे पति की बलि देने की कोशिश की है। दोनों पहले भी तंत्र-मंत्र करते थे, उन्होंने तंत्र-मंत्र की कई किताबें दतिया से मंगवाईं थीं, जिनको मैंने खुद लाकर दी थीं।'- श्रद्धा शर्मा, वैज्ञानिक सुशील शर्मा की पत्नी
'वैज्ञानिक की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी दी है। वैज्ञानिक सदमे में है। जांच टीम संस्थान गई थी, लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।' - उमेश गर्ग, जांच अघिकारी
तबीयत खराब होने के बहाने बुलायासुशील की पत्नी श्रद्धा के मुताबिक, छह-सात अक्टूबर की रात सुशील को उनके मित्र एवं सीनियर वैज्ञानिक ए.बी.एस. भास्कर ने फोन कर संस्थान के सीनियर वैज्ञानिक एम. कामेश्वर राव की तबीयत खराब होने की बात कही। भास्कर ने उन्हें कामेश्वर के घर पहुंचकर मिलने के लिए बोला। वह रात करीब 11 बजे कामेश्वर के घर पहुंचे। वहां पर कामेश्वर और भास्कर पूजा-पाठ में लगे हुए थे। ऎसे में वह वहां बैठ गए।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment