उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश वाजपेयी ने कहा कि गोवा एक्सप्रेस ने मेवाड़ एक्सप्रेस को सुबह चार बजकर 50 मिनट पर पीछे से टक्कर मार दी। मथुरा एवं वृंदावन के बीच हुई दुर्घटना में ट्रेन के अंत में लगी अनारक्षित बोगी क्षतिग्रस्त हो गई। गोवा एक्सप्रेस की पैंट्री कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए सेना ने आठ अधिकारियों एवं 140 जवानों सहित करीब डेढ़ सौ जवानों को गैस कटर के साथ भेजा है। मेडिकल टीमों के भी जल्द ही राहत कार्य में शामिल होने की उम्मीद है। क्षतिग्रस्त बोगी से महिलाओं एवं बच्चों सहित सभी फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर के अलावा फोम कटर का भी प्रयोग किया गया। रेलवे के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे आगरा के क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक आर डी त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि गलती गोवा एक्सप्रेस के चालक की है। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल वह कोलकाता में हैं। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रेल सुरक्षा के आयुक्त गुरुवार सुबह से जांच शुरू करेंगे।
बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख एवं मामूली रूप से जख्मी यात्रियों को 10-10 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रेलवे सुरक्षा के आयुक्त गुरुवार सुबह से इस दुर्घटना की जांच शुरू करेंगे।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment