राखी सावंत की मां जया सावंत को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब अमिताभ बच्चन ने जया का नाम घोषित किया तो वे काफी हैरान हो गईं। जया इस शो में लम्बे समय तक रहना चाहती थी लेकिन जनता का आदेश उनके खिलाफ गया।
जया के खिलाफ शो के नौ लोगों ने वोट किया। सब लोगों का कहना था कि जया शो में उम्र में सबसे बड़ी है और अच्छा नही महसूस कर रही है इसलिए उन्हें बाहर हो जाना चाहिए।
आईटम गर्ल शर्लिन चोपड़ा और अभिनेता और निर्देशक कमाल खान के नाम भी इस सूची में शामिल थे। शो से बाहर निकलते समय जया ने राजू श्रीवास्तव व अन्य प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
जया के निकलने से पहले बिग बी ने उनसे शो में सबसे ज्यादा कपड़ो पर समय बर्बाद करने वाले के बारे में पूछा तो उनका जवाब था डिजाइनर रोहित वर्मा। अब अगले एक हफ्ते तक रोहित को कपड़ो पर कम समय लगाना होगा।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment