कोटा। रसद विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टोली ने गुरूवार को शहर के दो कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारकर 431.35 क्विंटल पुराना मिलावटी मावा जब्त किया। मावा सडा तथा रंग बदला हुआ था। जब्त मावे की कीमत करीब 51.52 लाख रूपए बताई गई है, लेकिन मालिक का नाम सामने नहीं आया है। रसद विभाग के अनुसार मावा व्यवसायी इसी मावे को ताजा मावे में मिलाकर लोगों को सप्लाई करते थे। शहर में यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है।
जिला रसद अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के कोल्ड स्टोरेज में मिलावटी मावा रखा है। इसी के तहत रसद व स्वास्थ्य विभाग की टोलियां इनकी जांच कर रही थी। गुरूवार को जायसवाल के नेतृत्व में टोली पहले जयपुर गोल्डन स्थित महालक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज पहुंची। यहां 277 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रूपए है। दूसरी कार्रवाई बारां रोड स्थित चित्रेश कोल्ड स्टोरेज में की गई, जहां 154.35 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग 18.52 लाख रूपए है।
क्या-क्या मिला हुआ था
-टोली में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य निरीक्षक चौथमल शर्मा ने बताया कि जब्त मावे में वजन बढाने के लिए मैदा, गुड, उडिया चीनी, पॉम ऑयल व अरारोट पाउडर मिलाया हुआ है। मावा करीब 1 से 4 महीने पुराना है। इसमें कीडे पडे हुए है तथा बदबू मार रहा है। मावा सिन्थेटिक भी हो सकता है, लेकिन यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
नितिन शर्मा (news with us)
दिवाली तो मिलावटी हो ही गयी थी,, अब छट के त्यौहार को भी मिलावटखोरों ने फीका कर दिया है... खैर
ReplyDelete