गुलाबी शहर जयपुर के सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बाहर आज पुलिस का पहरा है। दरअसल बुधवार को अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद स्कूल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। आज दिन भर पुलिस के पहरे के बीच स्कूल में कक्षाएं लगी। कल की झडप के बाद अभिभावकों ने आज स्कूल पर तालाबंदी की धमकी दी थी जिसके मद्देनजर गुरूवार को स्कूल के बाहर पुलिस की तैनात की गई। फीस वृद्धि को लेकर गुस्साए अभिभावक बुधवार सुबह ही स्कूल पहुंच गए और फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की। एक घंटे तक सुनावाई नहीं होने पर अभिभावक स्कूल में घुस गए और कक्षाओं से बच्चों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान स्कूल स्टाफ से उनकी झडप हो गई। फीस वृद्धि के मामले में अभिभावकों ने बुधवार सुबह अंबाबाडी स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में जमकर हंगामा किया। उधर टीचिंग स्टाफ व बच्चों ने अभिभावकों के खिलाफ गो-बेक और शेम-शेम के नारे लगाए।बाद में स्कूल प्रशासन के साथ अभिभावकों की वार्ता शुरू हुई, लेकिन वार्ता विफल रहने पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाल दिया और टीचिंग स्टाफ व बच्चों ने अभिभावकों के खिलाफ गो-बेक और शेम-शेम के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस जाप्ता भी स्कूल में आ पहुंचा और अभिभावकों को स्कूल से बाहर खदेडा।स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच वार्ता के दो दौर हुए, लेकिन बेनतीजा रहे। पहले दौर की वार्ता सुबह 8:30 बजे हुई, जिसमें दिनेश कांवट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय अभिभावक मंडल ने स्कूल की प्रिंसिपल से वार्ता की, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात पर अडे रहे। दूसरा दौर वीकेआई थाने के एसएचओ रामस्वरूप शर्मा की मध्यस्थता में चला, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment