चैंपियंस लीग के पहले मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीकी लीग टीम ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया है. कुंबले की रॉयल चैंलेजर्स ने रन तो अच्छे ख़ासे बनाए थे लेकिन डुमिनी के तूफ़ान में सब कुछ बिखर गया.
बैंगलोर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को दीवाली से पहले रनों की ज़ोरदार आतिशबाज़ी हुई. दक्षिण अफ्रीकी लीग टीम केप कोबरा के बल्लेबाज़ जीन पॉल डुमिनी ने 52 गेंदों में 99 रन ठोककर अपनी टीम को जीत भी दिला दी और दर्शकों का भी पैसा वसूल करा दिया.
हालांकि डुमिनी जब 74 रन पर थे तो मैच पूरी तरह फंसा हुआ था. लेकिन तभी कुंबले ने उनका एक कैच टपका दिया. ये कैच छोड़ना दोनों टीमों के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. हार के बाद कप्तान कुंबले ने भी उस कैच का ज़िक्र करते हुए कहा कि ख़राब फील्डिंग उन्हें ले डूबी.
इससे पहले आईपीएल-2 की उप विजेता टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. लाल जर्सी में पारी शुरू करने जॉक कैलिस और रॉबिन उथप्पा क्रीज़ पर आए. लेकिन तीसरे ही ओवर में कैलिस चकमा खाकर पैवेलियन लौट गए. उन्होंने आठ रन बनाए.
शुरुआती झटके के बाद उथप्पा का साथ देने राहुल द्रविड़ आए. द्रविड़ धीमे धीमे रन बनाते रहे जबकि उथप्पा ने अपनी स्टाइल के मुताबिक़ प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों में 51 रन ठोंक दिए. 12वें ओवर में रन गति और बढ़ाने के चक्कर में उथप्पा आउट हो गए. लेकिन इसके बाद भी गेंदबाज़ों की सुताई का काम न्यूज़ीलैंड रॉस टेलर ने जारी रखा. टेलर ने 23 गेंदों शानदार 53 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह रॉयल चैंलेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए.
इसके बाद मेहमान टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी. लेकिन पहली ही गेंद पर हर्शेल गिब्स पैवेलियन लौट गए. दूसरा झटका भी जल्द लगा, पुटिक भी 11 रन से ज़्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके. लेकिन इसके बाद टी-20 के मास्टर खिलाड़ी डुमिनी मैदान पर उतरे. उन्होंने सबसे पहले विपक्षी टीम के कप्तान और स्टारलेगी के नाम से मशहूर अनिल कुंबले पर ही सीधा हमला बोला. पूरी लय में दिखाई पड़े डुमिनी ने बैंगलोर के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख़्शा. प्रवीण कुमार, कैलिस, विनय कुमार और विराट कोहली सबकी ख़ूब धुनाई की.
देखते ही देखते 180 का स्कोर भी छोटा पड़ गया और दो गेंद पहले ही केप कोबरा को जीत मिल गई। पूरे मैच में वन मैन आर्मी की तरह प्रदर्शन करने वाले डुमिनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
नितिन शर्मा ( news with us)
No comments:
Post a Comment