राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज आखिरकार नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे ही दिया। केन्द्रीय नेतृत्व के लम्बे समय से चले आ रहे दबाव के बाद राजे ने आज अपना इस्तीफा लालकृष्ण आडवाणी को सौंपा। आज दोपहर पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। आज शाम होने वाली पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में राजे के इस्तीफे को मंजूरी दिए जाने की संभवना है। बैठक में तीन राज्यों के चुनाव परिणामों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार आडवाणी को सौंपा गया इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा की चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने राजे से अगस्त में इस्तीफा मांगा था जिसे लेकर राजे ने केन्द्रीय नेतृत्व के सामने कुछ शर्ते रखी थी जिन्हें माना नहीं गया। इसके बाद आज वसुंधरा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज सहित आठ प्रमुख नेता राजस्थान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल, वसुंधरा राजे के इस्तीफे और प्रतिपक्ष के नए नेता के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment