Monday, October 5, 2009

शराब की जगह पिलाया दूध

शराब पीने आए कुछ लोग उस समय भौचक्क रह गए जब उन्हें युवक कांग्रेस कार्यकताओं ने दूध पेश किया। कांग्रेसियों ने ऎसे लोगों को दूध तो पिलाया ही, उनसे शराब छोड़ने का प्रण भी करवाया। इस दौरान शराब से होने वाले नुकसान को बताया गया। मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर शहर जिला अध्यक्ष असलमलाला के नेतृत्व में रविवार शाम दूध वितरण कार्यक्रम हुआ। पहले कार्यकता क्षीर सागर स्थित शराब की दुकान के नजदीक पहुचें। यहां शराब पीने वालों को दूध वितरित किया। इसके बाद कार्यकर्ता नागझिरी स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और यहां भी लोगों को दूध पिलाया।युवा कार्यकता अनीस खान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने शराब छोड़ने का संकल्प भी लिया। इस दौरान रवि शिंदे, वसीम खान, रियाज एहमद, रवि चौहान, विशाल चौहान, जितेंद्र प्रजापत, आसीफ खान,नीरज कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
नितिन शर्मा (news with us)

1 comment:

  1. ठीक है, स्वस्थ पशुओं से प्राप्त शुद्ध दूध --- बिना हारमोन, सिंथेटिक, कास्टिक सोडा --- हर जगह उपलब्ध कराने की गारंटी दो तो लोग छोड़ भी दें.

    पर इन छुटभैयों को अजीब अजीब तरीकों से छपास और फुटास शांत करने का मौका चाहिए. अब देखो इसी बहाने आपने ही उनकी खुजला दी.

    ReplyDelete