सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन सीएसटी से कल्याण के लिए जा रही थी। कोपरी में सुबह करीब पौने ग्यारह बजे एक पुल के नीचे से गुजरते समय अचानक पानी की पाइपलाइन टूट कर इस पर गिर गई। ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सेंट्रल रेल लाइन सबसे अघिक प्रभावित हुई है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि यह पुल और पाइपलाइन करीब 150 साल पुराना था और पिछले कई सालों से निर्माणाधीन था। पाइपलाइन के टूट जाने के कारण ट्रैक पर पानी फैल गया है इस कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। हादसे के कारण ठाणे, मुलुंड और कुर्ला के बीच रेल सेवा ठप हो गई है, साथ ही घाटकोपर इलाके जाने वाली वाली ट्रेनें भी रोक दी गई।
मृतकों के परिवारवालों को पांच लाख का मुआवजा
रेलवे ने मृतकों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रूपए का मुआवजा देने का ऎलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment