राहुल गांधी के कल चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के दौरे पर दर्जनों मीडियाकर्मियों के साथ बहुत बुरा सलूक किया गया। सूत्रों के अनुसार पहले तो एसपीजी वालों ने पत्रकारों, फोटोग्राफरों व कैमरामैनों को राहुल के नजदीक फटकने तक नहीं दिया। बाद में ज्यादा हील-हुज्जत करने पर सिर्फ कैमरामैनों और फोटोग्राफरों को अंदर आने के लिए कहा। कैमरामैन-फोटोग्राफर अंदर पहुंचे तो उन्हें यूनिवर्सिटी के एक कमरे में रुकने के लिए और अगली सूचना तक इंतजार करने लिए कहा गया। एसपीजी वाले कैमरामैनों-फोटोग्राफरों को कमरे में छोड़कर खुद बाहर निकल गए और जाते-जाते दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ गए।
घंटे भर बीत जाने के बाद भी जब ताला नहीं खुला तो अंदर बैठे कैमरामैन जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे। लोगों से मदद के लिए गुहार लगाते रहे पर कोई पास नहीं आया। करीब तीन घंटे बीत गए। इसके बाद दरवाजा खुला। दरवाजा खोलने वालों ने कैमरामैनों से कह दिया कि अब आप लोग जा सकते हैं, राहुल गांधी भी जा चुके हैं। यह सुन सभी मीडियाकर्मी हक्क-बक्के रह गए। एक तो जलालत, उपर से कोई स्टोरी या बाइट नहीं। राहुल गांधी के साथ चलने वाली एसपीजी टीम द्वारा 40 फोटोग्राफरों-कैमरामैनों को एक कमरे में तीन घंटे तक बंद रखे जाने की घटना से पंजाब के पत्रकार बेहद नाराज हैं।
साभार : भड़ास 4 मीडिया
No comments:
Post a Comment