Monday, October 12, 2009

हनीमून पर भेजेगा मलेशिया

मलेशिया की एक प्रांतीय सरकार ने तलाक के करीब पहुंच चुके दम्पतियों को दोबारा हनीमून पर भेजने की योजना बनाई है, ताकि वे तलाक लेने का विचार छोड दें। मलेशियाई समाचार पत्र 'स्टार ऑनलाइन' के मुताबिक पूर्वोत्तर प्रांत तेरेनगानू में तलाक के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने यह योजना बनाई है। योजना के मुताबिक हनीमून का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। हालांकि, सरकार उसी दम्पती का खर्च वहन करेगी, जिसने तलाक के लिए याचिका दायर की है।
नितिन शर्मा (news with us)

No comments:

Post a Comment