Friday, October 16, 2009

नकली मावे की खेप पकडी

उदयपुर में करीब 1925 किलो नकली मावा पकडा गया है। जांच के दौरान इसमें डिटरजेंट, सोडा सहित अन्य हानिकारक सामग्र्री पाई गई है। यह मावा धौलपुर से तैयार कर उदयपुर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि ग्वालियर-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन से कई दिनों से मावा की सप्लाई हो रही है। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन के उदयपुर पहुंचने पर रसद विभाग की टीम ने छापा मारा। स्टेशन पर 35 किलो के 55 टोकरे पकडे गए। ये टोकरे धौलपुर से लोड किए गए थे।
पकडे गए लोगों ने बताया कि धौलपुर के व्यापारी नरेश बंसल, रामस्वरूप, जमुना प्रसाद, जगदीश, सौरभ, दीन दयाल आदि उदयपुर सहित अन्य शहरों में मिठाई के व्यापारियों को मावा सप्लाई करते हैं। फिलहाल जांच जारी है।
नितिन शर्मा ( news with us)

No comments:

Post a Comment