नोएडा ऑथॉरिटी के सीईओ के पीए शंकर दत्त का अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को नो
एडा फेज 2 और एसओजी ने बुधवार तड़के एन्काउंटर में ढेर कर दिया। पीए को सकुशल छुड़ाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाने की बात बताई जा रही है। मारे गए बदमाशों की पहचान मौजपुर दिल्ली निवासी इमरान उर्फ मोनू, लोनी निवासी वसीम और दनकौर के रहने वाले शेखर के रूप में हुई है। पीए को किडनैप करने वाला यह गैंग प्रफेशनल किडनैपिंग नहीं करता था। लूटपाट के मकसद से ये बदमाश इस पीए के अलावा भी दिल्ली एनसीआर में बंधक बनाने की कई वारदात अंजाम दे चुके हैं। मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे शंकर दत्त घर आने के लिए लिफ्ट मांग रहे थे। उसी वक्त एक सफेद रंग की इंडिया रुकी। कार में बैठे 3 लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपनी कार में बिठा लिया। जैसे ही शंकर दत्त कार में बैठ उन लोगों ने उन्हें अपने काबू में कर लिया। बदमाशों ने पहले शंकर दत्त से उनके एटीएम का पिन कोड पूछा। बार-बार गलत पिन बताए जाने के बाद बदमाशों ने शंकर दत्त के मोबाइल से ही उनके घर फोन करके फिरौती की मांग की। उन्होंने बतौर फिरौती 10 लाख रुपये मांगे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों की लोकेशन जानने की कोशिश की। बदमाश लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। कभी दिल्ली तो कभी नोएडा में घूम रहे थे। रात भर जारी कार्रवाई में बुधवार तड़के करीब 4..30 बजे सेक्टर 88 के कुलेसरा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने बदमाशों को घेरा। पुलिस से घिरते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तीनों बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शंकर दत्त को छुड़ा लिया। रिहाई के बाद शंकर दत्त ने बताया कि बदमाशों ने उनके हाथ-पैर बांध कर उन्हें गाड़ी की फर्श पर सुलाया था। वे रात भर उनसे उनके एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछते रहे, लेकिन शंकर दत्त ने बदमाशों को बराबर गलत नंबर बताया। इस दौरान बदमाशों ने गाडी़ में शराब पी। इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और फेज 2 की पुलिस ने भाग लिया।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment