Wednesday, September 30, 2009

दक्षिण अफ्रीका में मिला 507 कैरट का हीरा

दक्षिण अफ्रीका की एक खान से लगभग 507.55 कैरट का हीरा मिला है। कुलिनन माइन से कई दशक पहले भी दुनिया के बडे जेम निकाले जा चुके हैं।
100 ग्राम से ज्यादा के इस हीरे को फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि यह दुनिया के टॉप-20 बेहतरीन हीरों में से एक है। इसकी कीमत अभी नहीं आंकी गई है। इंटरनेशनल माइनिंग ग्रुप पेट्रा डायमण्ड लिमिटेड ने बताया कि यह हीरा 24 सितंबर को मिला। फिलहाल विशेषज्ञ इसका विश्लेषण करने में जुटे हैं। शुरूआती परीक्षणों से पता चला है कि यह टाइप-2 डायमण्ड है।
उल्लेखनीय है कि इसी खान से वर्ष 1905 में दुनिया का सबसे बडा कुलिनन हीरा निकाला गया था। 3106 कैरट का यह हीरा बाद में ब्रिटेन के शाही परिवार के मुकुट में इस्तेमाल किया गया। कुलिनन खान से 3106 कैरट के हीरे के अलावा दुनिया के दो और बडे हीरे गोल्डल जुबिली (755 कैरट रफ) और सेंटेनरी (599 कैरट रफ) भी निकाले जा चुके हैं।

नितिन शर्मा(news with us)

No comments:

Post a Comment