सुर समाज्ञी लता मंगेशकर आज अपना 80वां जन्मदिन मना रही हैं। महाराष्ट्र में एक थिएटर कंपनी चलाने वाले अपने जमाने के मशहूर कलाकार दीनानाथ मंगेशकर की बडी बेटी लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ। कम उम्र से ही अपनी आवाज से नई पहचान बनाने वाली सुर कोकिला संगीत की दुनिया में एक मिसाल बन चुकी हैं।
मधुबाला से लेकर काजोत तक बॉलीवुड की शायद ही कोई अभिनेत्री हो जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज न दी हो। लता मंगेशकर ने 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं और आज भी उनकी आवाज में वही ताजगी बनी हुई है। दुनिया में सबसे अधिक गाना रिकॉर्ड करने के लिए लता का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। भजन, कव्वाली, गजल और शास्त्रीय संगीत हो या फिर फिल्मी गाने लता ने सभी को एक जैसी महारत के साथ गाया है।
नितिन शर्मा (news with us)
सुर साम्राज्ञी ..लता जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना ...आपको इस आलेख के लिये..
ReplyDelete