आज भी हमारे देश की पुलिस और सरकार चाहे लोगो की सुरक्षा के तमाम दावे कर रही हो लेकिन हकीकत यह है की कानून व्यवस्था आज भी अपराधियो के सामने लाचार है. मामला आगरा का है. आगरा के पच्छिम पूरी और बेलागंज इलाके से गत 14 सितम्बर को कुछ अपराधियो ने दो मासूम बच्चो का अपरहण कर लिया. एक ही दिन हुए दोनों वारदातों के बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं चेता. अप्रहंकर्ताओ ने बच्चो के परिवार वालो से 10-10 लाख रूपये की फिरोती की मांग की। इस घटना से बच्चो के परिवार वाले दहशत में है. लेकिन आगरा का पुलिस प्रशासन इस घटना से अनजान रहा. आखिरकार जब सहारा समय न्यूज़ के रितेश कुमार ने आईजी से बात की तो तब कहीं जाकर भी पुलिस ने सिर्फ गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. जबकि बच्चो के परिवार वालो से लाखो की फिरोती मांगी गयी. ताज्जुब की बात तो यह है की शहर में एक साथ दो बच्चो का अपरहण हो जाता है और परिवार वालो से लाखो की फिरोती मांगी जाती लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी की शहर में इतनी बड़ी वारदात हो चुकी है.जब मीडिया के एक व्यक्ति ने बच्चो के परिवार वालो की दुःख और पीडा को समझकर आईजी से बात की तो भी गुमसुदगी की रिपोर्ट ही दर्ज की गयी. जबकि अभी तक परिवार वालो को बच्चो की जान का खतरा बताकर वो लोग फिरोती की मांग कर रहे है. एक मीडिया पर्सन होने के नाते में में यह कहना चाहता हूँ की हमारा काम समाज को जागरूक करना है,और उसी समाज की सुरक्षा भी हमारा फर्ज है. इसलिये में आगरा के मीडिया कर्मियो से आशा करता हूँ की वे उन मासूम बच्चो को उनके परिवार से मिलाने के प्रयास में आगे आयें. इसी आशा के साथ : नितिन शर्मा
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment