Thursday, September 17, 2009

मित्तल बंधुओं के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज

त्रिवेणी ग्रुप के मालिकों सुमित मित्तल और मधुर मित्तल के खिलाफ वीओआई के सीनियर करेस्पांडेंट सचिन सिंह ने नोएडा के सेक्टर 58 थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। धारा 420, 504, 506, 466, 468 और 406 के तहत दर्ज एफआईआर में मित्तल बंधुओं पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने वीओआई के ढेर सारे कर्मियों का पिछले आठ महीनों से पीएफ नहीं जमा किया। पीएफ के नाम पर सभी के पैसे काटे जाते रहे पर उसे जमा करने की जगह अपने पास ही रखा।
कई कर्मचारियों के बारे में प्रबंधन ने पीएफ आफिस को बताया है कि वे उनके कर्मचारी ही नहीं हैं। एफआईआर के साथ कई दस्तावेज भी दिए गए हैं। इन दस्तावेजों में पीएफ आफिस से निकलवाया गया विवरण, मित्तल बंधुओं को भेजा गया सम्मन व नोटिस आदि शामिल हैं। सचिन के आवेदन पर नोएडा के एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के आदेश सेक्टर 58 थाने को दिया। बताया जा रहा है कि अगले एक दो दिनों के भीतर कुछ और लोग भी मित्तल बंधुओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तैयारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही वीओआई के पूर्व सीएफओ के एक पुराने अप्लीकेशन के आधार पर मित्तल बंधुओं के खिलाफ एक एफआईआर लिखा जा चुका है। त्रिवेणी ग्रुप के मालिकों सुमित मित्तल और मधुर मित्तल के खिलाफ वीओआई के सीनियर करेस्पांडेंट सचिन सिंह ने नोएडा के सेक्टर 58 थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। धारा 420, 504, 506, 466, 468 और 406 के तहत दर्ज एफआईआर में मित्तल बंधुओं पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने वीओआई के ढेर सारे कर्मियों का पिछले आठ महीनों से पीएफ नहीं जमा किया। पीएफ के नाम पर सभी के पैसे काटे जाते रहे पर उसे जमा करने की जगह अपने पास ही रखा।
कई कर्मचारियों के बारे में प्रबंधन ने पीएफ आफिस को बताया है कि वे उनके कर्मचारी ही नहीं हैं। एफआईआर के साथ कई दस्तावेज भी दिए गए हैं। इन दस्तावेजों में पीएफ आफिस से निकलवाया गया विवरण, मित्तल बंधुओं को भेजा गया सम्मन व नोटिस आदि शामिल हैं। सचिन के आवेदन पर नोएडा के एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के आदेश सेक्टर 58 थाने को दिया। बताया जा रहा है कि अगले एक दो दिनों के भीतर कुछ और लोग भी मित्तल बंधुओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तैयारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही वीओआई के पूर्व सीएफओ के एक पुराने अप्लीकेशन के आधार पर मित्तल बंधुओं के खिलाफ एक एफआईआर लिखा जा चुका है।
साभार: भडास 4 मीडिया

No comments:

Post a Comment