Friday, September 25, 2009

बाप ने लूट ली बेटी की अस्मत

किसी ने सच ही कहा है की जब कलयुग अपने अन्तिम सीमा पर होगा तब लोग अपनी बहिन बेटी में भी फर्क नही करेंगे। और कलयुग अब अपने जोरो पर है। एक आदमी यौन कुंठा से ग्रसित क्या हुआ की उसने रिश्तों को तार तार कर दिया।वह बेटी और बीवी में फर्क ही भुला बेटा। अब इसकी वजह से उसे पुरी जिन्दगी लानत और तिरस्कार से जीनीपड़ेगी क्यूंकि उसकी बेटी और समाज उसे कभी माफ़ नही करेगा। यह वाकया बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सामने आया है। इसमे एक बाप ने अपनी १९ साल की बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। मेडिकल के बाद बलात्कार की पुष्टि भी हो चुकी है।
निशा,(काल्पनिक नाम) अपने पिता के साथ रहती है। निशा पास ही के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। युवती ने अपने बाप पर आरोप लगाया की वह उसे डरा धमकाकर पिछले कई दिनों से बलात्कार कर रहा है। जब भी वह इसका विरोध करती तो उसका बाप किसी ऐरेगरे के साथ उसकी शादी की धमकी देता था। उसका आरोप है की दलाल के माध्यम से उसे बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने इन आरोपों को संज्ञान में लेते हुए निशा का संजय गाँधी हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया जहाँ बलात्कार की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लड़की के बयान के मुताबिक पुलिस बाप बेटी के बीच अवेध सम्बन्ध होनेका शक जाता रही है। फिलहाल इस मामले की जाँच की जा रही है।
नितिन शर्मा(news with us)

No comments:

Post a Comment