Sunday, September 20, 2009

रितेश कुमार ने भी ज्वाइन किया इंडिया न्यूज़ हरियाणा

इंडिया न्यूज़ का नया चैनल इंडिया न्यूज़ हरियाणा बहुत जल्द दर्शको के बीचमें आने वाला है। इस चैनल के लियें पत्रकारों की भरती पुरी हो चुकी है। कई जाने मने पत्रकार और नए लोग इस चैनल में अपनी पारी शुरू करने वाले है। सहारा समय एनसीआर के रितेश कुमार के भी बतौर ट्रेनी प्रोड्यूसर इंडिया न्यूज़ को ज्वाइन करने की ख़बर है। रितेश पहले सहारा समय के क्राइम रिपोर्टर थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सी मानवीय स्टोरीज कवर की है। साथ ही साथ उन्हें क्राइम स्टोरीज की भी अच्छी जानकारी है। रितेश कुमार को मीडिया का कई वर्षो का खासा अनुभव है। और वे नमन एक्सप्रेस, हरित भारत, पंजाब टीवी, ndtv, के साथ भी जुड़े रहे है। रितेश को उनकी काम और मेहनत के चलते इंडिया न्यूज़ हरियाणा के लियें ट्रेनी प्रोड्यूसर के लियें चुना गया है। हम उनके अच्छे काम और सुखी भविष्य की कामना करते है।
नितिन शर्मा (news with us)

No comments:

Post a Comment