Thursday, September 24, 2009

सलमान ने फिर उतारी शर्ट

बेड बॉय की इमेज से सलमान बहार तो आ चुके है, लेकिन उनका हर फिल्म में शर्ट उतरने का मोह नहीं छुट रहा है. सलमान के लियें यह बात प्रशिद्ध है की वे हर फिल्म में अपनी शर्ट उतारते है. उत्रे भी क्यूँ न जब उनकी मसल्स ही इतनी है की वो दर्शको को दिखाए और दर्शक भी उनकी मसल्स के ही दीवाने है खासकर लड़किया. सलमान ने अपनी नयी फिल्म वांटेड में भी अपनी शर्ट उतारी है. वांटेड फिल्म में सलमान ने क्लिमेक्स में अपनी शर्ट उतर कर दर्शको फिर से अपनी जानदार मसल्स के दर्शन करवा दिए. वेसे सलमान की मसल्स की तरह ही उनकी यह फिल्म भी जानदार है.
नितिन शर्मा(news with us)

No comments:

Post a Comment