Sunday, September 20, 2009

माँ की खोज में बेटे ने की 1000 किलोमीटर यात्रा

बेटे के दिल में माँ के प्रति कितना स्नेह होता है इसका उदहारण मेक्सिको का ११ वर्ष का जोस इन्रिक सेंचेज है, जिसने अपनी माँ की खोज में बस से एक हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा की। समाचार एजेंसी के अनुसार जोस अपनी माँ को खोजने के लियें लम्बी यात्रा करते हुए अमेरिकी सीमा में प्रवेश कर गयाथा। उसे रविवार को लेयार्दो सीमा पैर देखा गया। सुरक्षा बलों ने उसे बाद में प्रशासन को सौप सिया। कानास शहरके प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया की जोस ने उनसे कहा की वह अपने रिश्तेदार से मिलने आया था..... जोस ने कहा की उसके पिता ने उसे बस तक पहुँचाया था। और १५ डालर भी दिए थे।
नितिन शर्मा

No comments:

Post a Comment