हिन्दी और बंगाली सिनेमा के सुप्रसिद्ध गायक मन्ना डे को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए मन्ना डे को वर्ष 2007 का यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा मन्ना डे के नाम का चयन किया। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील 20 अक्टूबर को आयोजित समारोह में 90 वर्षीय डे को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।
उल्लेखनीय है कि मन्ना डे ने 1950 से 1970 के बीच भारतीय सिनेमा जगत को बेहतरीन गाने दिए। मन्ना डे साहब ने काबुलीवाला का 'ऎ मेरे प्यारे', ऎ मेरी जोहराजबीं-वक्त, कसमे वादे प्यार वफा - उपहार, मुड मुड के न देख -श्री 420, पूछो न कैसे- तेरी सूरत मेरी आंखे, जिन्दगी कैसी है पहेली - आनन्द के अलावा कई क्लासिक गानों को अपनी आवाज दी।
3500 से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज देने वाले मन्ना डे को इससे पहले पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।
नितिन शर्मा(news with us)
No comments:
Post a Comment