वेल्स की प्रिंसेज डायनाऔर उनकी सास ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की छोटी बहिन मार्गरेट के बीचके रिश्ते इतने ख़राब हो चुके थे की डायना की म्रत्यु के बाद जब उनका काफ़िन ले जाया जा रहा था तो मार्गरेट ने अपनी आंखे बंद कर ली थी। इस बात का खुलासा एंड्रू मोर्टन ने किया है। मोर्टन का कहना है की डायना ने १९९५ में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यूमें प्रिन्स चार्ल्स का वर्तमान में उनकी पत्नी केमिला पारकर के साथ अफ्फैयर होने की बात कही थी। जिसके बाद डायना और मार्गरेट के बीच नफरत का ऐसा दौर शुरू हुआ जो डायना की मौत के बाद भी ख़तम नही हुआ।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment