Tuesday, September 22, 2009

मौत तक बनी रही दुश्मनी

वेल्स की प्रिंसेज डायनाऔर उनकी सास ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की छोटी बहिन मार्गरेट के बीचके रिश्ते इतने ख़राब हो चुके थे की डायना की म्रत्यु के बाद जब उनका काफ़िन ले जाया जा रहा था तो मार्गरेट ने अपनी आंखे बंद कर ली थी। इस बात का खुलासा एंड्रू मोर्टन ने किया है। मोर्टन का कहना है की डायना ने १९९५ में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यूमें प्रिन्स चार्ल्स का वर्तमान में उनकी पत्नी केमिला पारकर के साथ अफ्फैयर होने की बात कही थी। जिसके बाद डायना और मार्गरेट के बीच नफरत का ऐसा दौर शुरू हुआ जो डायना की मौत के बाद भी ख़तम नही हुआ।
नितिन शर्मा (news with us)

No comments:

Post a Comment