Sunday, September 27, 2009

अमेरिकी से शादी, घर जमाई बनेगा ऑटोवाला

अमेरिकी लड़की से शादी करने के बाद अब जयपुर का ऑटो ड्राईवर हरीश अमेरिका में ही बसने के मूड में है। वेसे कुछ दिन पहले वह सपने में भी नहीं सोच सकता था। अमेरिका में शिकागो की विह्तनीस्टोकर हिन्दुस्तान घुमने आई थी। जयपुर घुमने के लिए उसने हरीश का ऑटो किराये पर लिया था।हरीश नेस्टोकर को चार दिन गुलाबी नगरी में घुमाया। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और चार दिन बाद इसी हफ्ते दोनों ने शादी कर ली। हरीश ने बताया की मेने उससे चाय पूछी। उसने हाँ कर दी। इसके बाद मेने उसे जयपुर घुमाया और हम दोनों को प्यार हो गया। स्टोकर ने बताया की हरीश काफी हंसमुख है और उसने मेरे साथ अछाव्यव्हार किया। शादी आर्य समाज मंदिर में हुयी। स्टोकर को हिन्दी समझ नहीं आती। परिवार वाले उसे हिन्दी के लिए क्रेश कोर्सकरवाने की योजना बना रहे है लेकिन ये तो उनके हनीमून से लोट कर आने के बाद ही संभव है..... आखिर दुल्हे को भी तो अपने ससुराल वालो से मिलना है न...............................
नितिन शर्मा(news with us)

1 comment:

  1. बहुत रोमांचक! लेकिन यह चार दिनों के प्यार की शादी चार दिनों की चांदनी साबित न हो?

    ReplyDelete