Sunday, September 6, 2009

मीडिया के नाम पर वसूली

आज मीडिया समाज का आइना बन गया है। समाज और कानून दोनों तक मीडिया की पहुँच है , लेकिन कुछ लोग मीडिया की छवि ख़राब करने से बाज नही आ रहे है। ये लोग मीडिया के नाम पर लोगो को डरा धमकाकर उनसे अवेध वसूली से लेकर कई आपराधिक मामलो में लिप्त हो रहे है। ऐसे कई वाकये हो चुके है और हो रहे है। ऐसा ही एक मामला करोल बाग के सत नगर का सामने आया है। हालाँकि मामले की जाँच पुलिस तक पहुँच गई है और जाँच चल रही है।मामले के अनुसार कुछ लोग टाईम्स न्यूज़ के नाम से सत नगर में गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वालो को धमकाकर पैसे मांग रहे थे। इन लोगोके साथ एक लड़की भी थी जो की टाईम्स न्यूज़ के नाम से इनको धमकाने लगी और उनके खली सिलेंडर में अपने साथ लाया हुआ पाइप लगाकर विडियो बनाया और उन्हें ख़बर चलने की धमकी देने लगी। ख़बर रोकने की एवेज में उनसे इन लोगो ने ३००० रुपयों की मांग की। और उन्हें डरा धमकाकर १५०० रूपये ले गए। फ़िर भी इनका मन नही भरा और दुसरे दिन अपने एक साथी को भेजकर और पैसे देने की मांग करने लगे। लेकिन इस बार इनका दाव उल्टा पड़ गया। सिलेंडर वालो ने इसके बारे में कई न्यूज़ चैनल वालो को जानकारी दी और आस पास के लोगो को भी सूचित कर दिया। लोगो ने पैसे मांगने ए हुए व्यक्ति को पकड़ कर उससे उसका आई कार्ड माँगा, लेकिन उसने कोई आई कार्ड नही दिखाया उल्टा उन्हें कहने लगा की में सीबीआई से हूँ। इस पर लोगो ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सुचना दी। लेकिन वेह आदमी मोके से भाग गया। इसके बाद टाईम्स न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर बताने वाले एक आदमी ने सिलेंडर वालो को फ़ोन किया और धमकी देने लगा की तुमने पैसे देकर अच नही किया तुम्हारी ख़बर में टीवी पर चला रहा हूँ। परेस्सन हो चुके सिलेंडर वालो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले की जाँच तो चल रही है लेकिन मुद्दा यह है की क्या पत्रकार पैसे लेकर ख़बर चलने या रोकने का काम करता है। इस मामले ने एक बार फ़िर पत्रकारिता पर सवाल खड़े कर दिए है। हालाँकि टाईम्स न्यूज़ एक केबल चैनल है और जयादातर मामलो में इस तरह के चैनल सिर्फ़ लोगो को धमकाकर पैसे ऐठने का काम करते है। लेकिन इन लोगो की हरकत से पुरा मीडिया बदनाम होता है। और लोगो की नजरो में मीडिया एक बाजार का रूप लेने लगती है। इस मामले की जाँच तो पुलिस कर रही है, और जाँच में क्या होता है ये तो आने वाला ही बताएगा लेकिन इन लोगो ने मीडिया को तो बदनाम कर ही रखा है। इन लोगो पर शिकंजा कसना उतना ही जरुरु है जितना की घर में दीमको और खटमलो का सफाया करना।
नितिन शर्मा (न्यूज़ विथ अस )

No comments:

Post a Comment