Wednesday, July 28, 2010

नाबालिग लडक़ी ले भागा शादीशुदा पत्रकार

रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक पत्रिका का संवाददाता अपनी पत्नी व एक बच्चे को छोडक़र शहर की एक नाबालिग लडक़ी को भगा ले गया। माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। उधर, पत्रकार की पत्नी ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले अपने पति से संबंध विच्छेद करने की बात कही है। पत्नी की यातनाओं से कथित तौर पर परेशान रणबीर सिंह ने कुछ समय पूर्व ही रेवाड़ी के तत्कालीन डीएसपी बलवान सिंह राणा के समक्ष एक शिकायत पेश की थी।

शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी व सास उसे बेरहमी से पीटती हैं। बाद में डीएसपी राणा ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा करा दिया था। बताया गया है कि इस घटना के बाद से ही रणबीर अपनी पत्नी से काफी नाराज चल रहा था। उसके एक बेटी भी है। पत्नी की यातनाओं से कथित तौर पर परेशान रणबीर ने शहर की एक लडक़ी से संबंध बना लिए। इन संबंधों का पता रणबीर की पत्नी को चल चुका था। उसने लडक़ी के घर जाकर उसे बुरा-भला भी कहा था। बीते दिनों रणबीर व लडक़ी मौका पाकर घर से फरार हो गए। लडक़ी के पिता की शिकायत पर जहां पुलिस ने रणबीर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया, वहीं रणबीर की पत्नी ने पुलिस से आरोपी को जल्द पकडऩे व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर डाली। रणबीर की पत्नी का कहना है कि वह अब किसी भी सूरत में रणबीर के साथ नहीं रहेगी। पुलिस ने आरोपी रणबीर व लडक़ी की तलाश शुरू की हुई है

No comments:

Post a Comment