भोपाल। हॉकी खिलाडी टी। एस. रंजीता ने भारतीय महिला हॉकी टीम में सेक्स स्कैंडल के उजागर होने से विवादों में घिरे कोच कौशिक पर लगाए गए आरोपों से पीछे हटने से साफ इनकार कर दिया है। कोच पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाते हुए रंजीता ने एक चैनल से कहा कि कोच उन्हें गंदी निगाह से घूरा करता था और मुझ पर कई अश्लील टिप्पणियां भी की थी।एक टीवी चैनल से बात करते हुए रंजीता ने खुलासा किया कि भोपाल में कैंप के दौरान एक दिन कोच ने उससे पूछा था कि क्या तुमने कभी सेक्स किया है क् रंजीता के अनुसार कोच के मुंह से इस तरह की बात सुनकर वह सन्न रह गई। कोच ने अश्लील इशारे करते हुए कहा कि सेक्स करना अच्छा रहेगा। इस पर भी मैं चुप रह गई।रंजीता ने आरोप लगाया है कि कोच हर लडकी के साथ 10 से 15 मिनट तक एक-एक कर बात करते थे लेकिन मेरे साथ हमेशा एक घंटे तक बात करते रहते थे। कोच मुझसे बार-बार कहते थे कि मैं खूबसूरत हूं। यह सिलसिला चलता ही रहता था और इससे मैं काफी परेशान थी।रंजीता ने खुलासा किया कि चीन दौरे में एक दिन कोच ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कुछ औपचारिक बातचीत के बाद मुझसे कहा कि तुम मुंबई में अकेली रहती हो, तुम्हे खुलकर मजे करने चाहिए। रंजीता ने कहा कि कोच ने उसे बेड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह उसके साथ कभी भी आ सकती है, वह उसके लिए 24 घंटे उपलब्ध है। रंजीता ने कहा कि कोच ने जर्मनी दौरे के लिए भी मुझेे कहा कि मुझे किसी चीज की जरूरत हो तो वह उससे संपर्क करे।गौरतलब है कि रंजीता ने खेल मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कोच एम. के. कौशिक पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था जिसके बाद कौशिक ने इस्तीफा दे दिया। मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति की जांच रिपोर्ट आज पेश हो सकती है।
No comments:
Post a Comment