Friday, July 16, 2010

पेयजल किल्लत , अब 48 घंटों में मिलेगा पानी

जयपुर। बीसलपुर पेयजल योजना से मिलने वाला पानी शुक्रवार से बंद हो गया। बीसलपुर बांध से जयपुर शहर में पानी ट्रांसफर करने के लिए सुरजपुरा में बनाए पंप हाउस के पंप बंद कर दिए है। अब शुक्रवार शाम से ही शहर के आधा दर्जन इलाकों में पेयजल किल्लत के हालात शुरू हो गए है।शहर में 2983 लाख लीटर पानी आपूर्ति हो रहा है। यह पूरा पानी शहर में खोदे गए 1882 नलकूपों से जमीन में से दोहित किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह तक शहर को 160 लाख लीटर पानी मिल रहा था, जो कि दोपहर 12 बजे से बंद हो गया है। इससे शहर के जवाहर नगर, मालवीयनगर, जगतपुरा, आदर्शनगर, सिंधी कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में पेयजल संकट के हालात हो गए. इन इलाकों में 5 से 10 मिनट की अतिरिक्त पेयजल कटौती शुरू हो गई है। कई इलाकों में शनिवार की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी।अब 48 घंटों में मिलेगा पानीअब दो दिन में एक ही बार पानी मिलेगा। पहले चरण में जवाहरनगर, जगतपुरा, आदर्शनगर, सिंधी कॉलोनी, तिलक नगर व आसपास के इलाके में 48 घंटे से पेयजल आपूर्ति करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसको शुक्रवार शाम बाद आला अफसरों की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगते ही रविवार से इसे लागू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment