जमशेदपुर. सरायकेला-खरसांवा जिले के कुचाई थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने नशे में धुत होकर अपने सात साथियों को मौत के घाट उतार दिया। नशे में धुत हरविंदर सिंह नामक यह जवान अमृतसर का रहनेवाला है। इस गोलीबारी में एक सीआरपीएफ जवान की हालत गंभीर है, जिसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरायकेलरा-खरसांवा जिले के उपायुक्त ने भास्कर डॉट कॉम से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एफआईआर कुचाई थाने में दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
घटना बीती देर रात की है। इसकी जानकारी लोगों को आज सुबह मिली। बहरहाल, कैंप छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment