जयपुर । सीतापुरा स्थित इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टर्मिनल में आठ महीने पहले हुए अग्निकाण्ड के मामले में गिरफ्तार कंपनी के 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कंपनी के राज्य महाप्रबंधक गौतम बोस सहित सभी अघिकारियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जज ने सभी को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि आईओसी के महाप्रबंधक गौतम बोस, चीफ ऑपरेशन ऑफिसर राजेश कुमार स्याल, वरिष्ठ प्रबंधक (ऑपरेशन) शशांक शेखर, वरिष्ठ प्रबंधक (टर्मिनल) अरूण कुमार पोद्दार, वरिष्ठ प्रबंधक (टर्मिनल) के एस कनौजिया, उप प्रबंधक (टर्मिनल) कपिल कुमार गोयल, प्रबंधक (ऑपरेशन) अशोक कुमार गुप्ता, पाइप लाइन विभाग प्रभारी एस एस गुप्ता व चार्जमैन कैलाश नाथ अग्रवाल शामिल हैं। इन्हें आईपीसी धारा 285, 286, 287, 336, 337, 427, 304(ए), 304 (2) , 166 के साथ 23 पेट्रोलियम एक्ट और तीन पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
11 लोगों की हुई थी मौत
गत वर्ष 30 अक्टूबर की रात हुए इस अग्निकाण्ड में 11 लोगों की मौत और 106 लोग घायल हुए थे। टर्मिनल के पास स्थित जीनस कम्पनी के मानव संसाधन प्रबंधक प्रीतपाल सिंह की ओर से 2 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर आईओसी के 12 अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से दो चार्जमैन कृपाराम व रामनिवास की इसी हादसे में मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य आरोपी सहायक प्रबंधक (टर्मिनल) योगेन्द्र मित्तल का बाद में सडक हादसे में निधन हो गया था।
No comments:
Post a Comment