नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय भी अब जल्द ही सोशल नेटवर्किग साइट्स के जरिए लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय का लोक कूटनीति विभाग जल्द ही एक नया पोर्टल शुरू करेगा, जिसमें फेसबुक और टि्वटर वेबसाइटों की तरह कोई भी हिस्सा ले सकता है। पहली बार होगा जब सरकार का कोई मंत्रालय इंटरनेट के इस नए विकल्प का उपयोग करेगा।
इस विकल्प के उपयोग का पहला संकेत इस बात से भी मिलता है कि विभाग ने गुरूवार को टि्वटर पर अपना अकाउंट शुरू किया है, जिसमें दो संदेश प्रसारित किए गए हैं। अधिकारी हालांकि अभी इस बात को प्रचारित नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि अभी यह काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल लोगों से संपर्क करने के लिए होगा और सोशल नेटवर्किग साइट्स से जुडा होगा।
मंत्रालय के जन संपर्क विभाग का भी मानना है कि नीति निर्माण के कार्य में जनता से जुडाव का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर इंटरनेट के इस विकल्प का भरपूर उपयोग करते रहे हैं। अक्सर उन्होंने अफ्रीकी देशों की यात्रा जैसे कम प्रचारित मुद्दों पर भी टि्वटर के जरिए अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। इनमें से हालांकि थरूर के कुछ संदेशों पर काफी विवाद हो चुका है।
No comments:
Post a Comment