Friday, July 16, 2010

शाहरुख 'कुत्ता' तो असिन बनी 'गाय'

आमिर ने अपने ब्‍लॉग पर कुछ दिन पहले शाहरुख को कुत्‍ता कहा था और इससे शाहरुख बहुत नाराज हो गए थे। वहीं खबर है कि साउथ के एक डायरेक्‍टर ने आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए गाय का नाम असिन रख दिया है।
डायरेक्‍टर का कहना है कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। बल्कि मजाक के तौर पर उन्‍होंने गाय का नाम असिन रखा है। इस फिल्‍म में गाय लीड एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के बीच कामदेव की भूमिका निभा रही है।
असिन इन दिनों तमिल सिनेमा की हॉट एक्‍ट्रेस में से एक हैं। वैसे जब से असिन श्रीलंका में सलमान खान के साथ शूटिंग कर रही हैं साउथ के डायरेक्‍टर उनसे नाराज हैं । फिलहाल लोगों को असिन के जवाब का इंतजार है।

No comments:

Post a Comment