बजाज नगर इलाके के जेएलएन मार्ग स्थित होटल रेड फॉक्स के रेस्टोरेंट एनम को बम से उडाने की धमकी ने रविवार रात पुलिस की नींद उडा दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ होटल का कोना-कोना छान मारा। बम जैसी कोई चीज नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पडताल में सामने आया कि धमकी भरा फोन यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मोबाइल नम्बर से आया था। पुलिस फोन करने वाले की तलाश कर रही है।
थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया रेस्टोरेंट एनम के मैनेजर राजेश कुमार के मोबाइल पर रात करीब 12.26 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि रेस्टोरेंट समेत शहर के दस स्थानों पर बम रखे हैं, ब्लॉस्ट होने से रोक सकते हो तो रोक लो। मैनेजर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही बजाज नगर समेत करीब दस थानों की पुलिस डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे तलाशी के बाद भी बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।
आंखों में कटी रात
पुलिस ने तलाशी के लिए रेस्टोरेंट व होटल से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया तो वहां दहशत का माहौल हो गया। लोग डर के मारे गाडियां लेकर मौके से निकल पडे। इसके अलावा होटल में ठहरे कुछ लोगों को भी रात आंखों में काटनी पडी।
क्या कार्रवाई करें
अगर बात राज्य या देश तक होती तो पुलिस आईडी व अन्य आधार पर नम्बरों का पता कर आगे की कार्रवाई कर सकती थी। विदेशी नम्बरों के लिए पुलिस जांच की दिशा तय नहीं कर पा रही है। पुलिस विचार-विमर्श कर रही है, कि इस संबंध में क्या और कैसे कार्रवाई की जाए।
स्थानीय की शरारत!
पुलिस का कहना है कि हालांकि, फोन यू.के. के नंबर से आया था, लेकिन यह शरारत किसी स्थानीय व्यक्ति की हो सकती है। संभवत: फोन करने वाले ने इंटरनेट के उपयोग किया होगा।
डेढ माह में तीन अफवाह
24 मई, 2010
राजमंदिर सिनेमा व गौरव टॉवर में बम की अफवाह
16 अप्रेल, 2010
जौहरी बाजार में कार में बम की अफवाह
No comments:
Post a Comment