बीकानेर। अपहरण की झूठी कहानी रच कर शुक्रवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ससुराल से लाखों रूपए के जेवरात ले कर भागी नवविवाहिता शनिवार तडके श्रीगंगानगर में प्रेमी के साथ पकडी गई। उनके पास से जेवरात से भरा बैग भी बरामद हुआ है। दोनों श्रीगंगानगर से पंजाब भागने की फिराक में थे। श्रीगंगानगर पुलिस ने दोनों को बीकानेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
प्रशिक्षु आईपीएस राहुल कोटकी ने बताया कि शनिवार तडके चार बजे सोनिया चुघ (23) को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम निवासी गुरविंद्र सिंह (25) पुत्र प्रीतम सिंह के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते गिरफ्तार किया। दोनों को थाने लाकर बैग की तलाशी लेने पर उसमें से लाखों के गहने व नकदी बरामद हुई। पूछताछ में गुरविन्द्र ने पुलिस को बताया कि सोनिया उसके गांव सुनाम के सुभाष खत्री की पुत्री है। शादी से पहले से दोनों के प्रेम संबंध हैं। करीब छह महीने पहले बीकानेर में करमीसर रोड स्थित मुरलीधर कालोनी निवासी विशाल के साथ उसकी शादी हुई थी। वह पंजाब से ट्रेन से श्रीगंगानगर पहुंचा, उधर से सोनिया अपहरण की कहानी रचकर बीकानेर से अकेली ही बस में सवार होकर श्रीगंगानगर पहुंच गई। जहां दोनों का मिलाप हो गया। वे यहां से पंजाब जाने की फिराक में थे।
भ्रमित करती रही सोनियासोनिया ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग नम्बर से घर फोन कर उसका अपहरण होने की बात कहती रही। उसने शुक्रवार रात अपने पति विशाल को मोबाइल पर कहा था कि मैं शोभासर स्थित एक ढाबे पर अपहरणकर्ताओं के चंगुल में हूं। वे लोग चाय पी रहे हैं और मैं उनसे अलग होकर आपसे बात कर रही हूं।
No comments:
Post a Comment