जयपुर। जयपुर नगर निगम सहित राजस्थान के 46 स्थानीय निकायों में आज निकाय प्रमुखों व सदस्यों को चुनने के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि, कुछेक जगहों पर छिटपुट झडपों की खबरें भी मिली।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एके पांडे के अनुसार दोपहर तीन बजे तक राज्य में लगभग 50 फीसदी वोट पडे थे। चुनाव के लिए प्रदेश भर में कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। विभिन्न जिलों में स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए कई मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने मास्क लगा रखे थे। ठंड के कारण शुरूआती घंटों में जयपुर समेत राज्य के कई हिस्सों मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढते मतदान में तेजी देखी गई।
मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में डाला वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने परिजनों के साथ जोधपुर में मतदान किया। गहलोत धर्मपत्नी सुनीता, पुत्र वैभव और पुत्रवधू हिमांशी के साथ वार्ड नं. 54 के वर्धमान जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और करीब पौने नौ बजे उन्होंने अपना वोट डाला।
जयपुर: महापौर प्रत्याशियों ने मतदान किया
जयपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने सुबह साढे आठ बजे किशनपोल बाजार में छोटी चौपड स्थित महाराजा गल्र्स स्कूल में अपना मत डाला। वहीं भाजपा की ओर से महापौर की प्रत्याशी सुमन शर्मा ने मालवीय नगर स्थित सेक्टर सात स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जयपुर शहर के सांसद महेश जोशी ने रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम ऑफिस में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य के चुनाव आयुक्त एके पाण्डे ने जयपुर के गांधीनगर स्थित उच्च माध्यामिक बालिका विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा. बीडी कल्ला और भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में मतदान किया।
हर बूथ पर दो ईवीएम
निकाय प्रमुख के लिए पहली बार सीधा मतदान होने के कारण इस बार एक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम लगाई गई। इसमें एक मशीन निकाय प्रमुख व दूसरी पार्षद के लिए लगाई गई है। पहली बार निकाय चुनाव में मतदाता को एक साथ दो वोट डालने पडे।
46 निकायों के लिए मतदान प्रदेश के जयपुर, जोधपुर सहित चार नगर निगम, 11 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ। इसके अलावा 11612 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होना था, जिसमें से 19 स्थानों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण अब 11593 वार्ड में सदस्यों के लिए चुनाव हुआ।
नगर निगम : जयपुर, कोटा, जोधपुर व बीकानेरनगर परिषद : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, टोंक, ब्यावर, उदयपुर व पालीनगर पालिका : सूरतगढ, राजगढ, पिलानी, बिसाऊ, नीमकाथाना, भिवाडी, पुष्कर, सांगोद, कैथून, मांगरोल, छबडा, चित्तौडगढ, निम्बाहेडा, रावतभाटा, बांसवाडा, कानोड, नाथद्वारा, आमेट, सुमेरपुर, सिरोही, माउंटआबू, शिवगंज, पिण्डवाडा, जालौर, भीनमाल, बाडमेर, बालोतरा, जैसलमेर, फलौदी, डीडवाना और मकराना।
जयपुर में सीधा मुकाबला
जयपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए पांच और 77 पार्षद पदों के लिए कुल 429 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल व भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीत के बाद तिकडी बनाते हुए पहली बार जेएमसी में बोर्ड बनाने को आतुर है। यही वजह है कि कांग्रेस के सांसद महेश जोशी, विधायक प्रतापसिंह, परिवहन मंत्री बृजकिशोर शर्मा आदि पूरी ताकत से जुटे रहे। वहीं जयपुर निगम बनने के बाद से लगातार दबदबा बनाए रखने वाली भाजपा एक बार फिर अपना झंडा फहराने को बेताब है। पार्टी ने नेताओं ने पूरा दमखम लगा दिया है।
जिलों से मिली खबरों व अन्य सूत्रों के अनुसार निकाय प्रमुख पद के लिए 33 शहरों में सीधी टक्कर है, जबकि एक दर्जन स्थानों पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। श्रीगंगानगर में कांग्रेस व भाजपा के बागियों ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है।
चुनाव आयुक्त ने की अपील
निर्वाचन आयुक्त ए.के. पाण्डे ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी डर एवं दवाब के मतदान करने जाएं। कमजोर वर्ग को स्वतंत्र रूप से मतदान कराने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गए। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। गडबडी की आशंका वाले क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया था।
चुनाव एक नजर में :निकाय - 46मतदाता - 56 लाख 59 हजार 790पुरूष मतदाता - 30 लाख 11615 महिला मतदाता - 26 लाख 48175 निकाय प्रमुख के उम्मीदवार -270चुनाव वाले वार्ड -1612पार्षद के लिए उम्मीदवार - 6179मतदान केन्द्र - 6002चुनावी मशीनरी - करीब 40 हजार कर्मचारी
राज्य में हमारी सरकार के सुशासन का फायदा मिलेगा। पर्यवेक्षकों और जिला प्रभारी मंत्रियों के फीडबैक के आधार पर कह सकता हूं कि ज्यादातर निकायों में कांग्रेस जीतेगी। -सी.पी. जोशी, प्रदेशाध्यक्ष
कांग्रेस राज्य में एक साल में जो स्थिति बनी है और यह सरकार जिस तरह विफल रही है, उस आधार पर दावा कर सकता हूं कि अधिकतर निकायों में भाजपा का कब्जा होगा। -अरूण चतुर्वेदी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment