जयपुर शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शनिवार की सुबह दस बजे बाद कुछ लोग एक युवक का कटा सिर अजमेरी गेट स्थित पुलिस नियंत्रण केंद्र के सामने फेंक कर भाग गए। कटा सिर मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि इस सिर का कटा हुआ धड कहां फेंका गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह साढे आठ बजे के आसपास एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने अजमेरी गेट के पास यादगार पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने एक प्लास्टिक की थैली फेंकी। थैली में से एक युवक का सिर बाहर निकल कर गिरा तो लोग हक्के-बक्के रह गए। कुछ देर तो लोगों की पास में जाने की हिम्मत ही नहीं हुई। थोडी देर में मौके पर भारी भीड जमा हो गई। यातायात अवरूद्ध हो गया।
पुलिस कंट्रोल रूप से पुलिस मौके पर पहुंची। सिर मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिर को देखने के बाद मौके से उठवाकर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया गया। युवक का सिर फेंकने वालों के संबंध में लोग अलग-अलग तरह की बातें कह रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक का सिर फेंकने वाले दो जने थे और वे मोटर साइकिल पर सवार थे जबकि कुछ अन्य का कहना है कि हत्यारे किसी कार में सवार होकर आए थे और कार से ही उन्होंने कटे सिर की थैली फेंकी। पुलिस अधीक्षक बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि कटा हुआ सिर करीब 30 वर्षीय युवक का है। हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और पुलिस मृतक के धड की तलाश कर रही है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही जांच को दिशा मिलने की संभावना है।
नितिन शर्मा (news with us)
No comments:
Post a Comment