फैजाबाद के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज लगभग 5 फुट ऊँचा सांभर घुस आया. वन विभाग घंटों तक सांभर को ट्रेन्कुलाइज करने की कोशिश करता रहा. पर अति फुर्तीला ये जानवर उनकी पहुंच में नहीं आ पा रहा था. इसी बीच इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों को भी इसकी सूचना मिल गयी. ज्यादा से ज्यादा एक्सक्लूसिव एक्शन के विजुअल के चक्कर में ये पत्रकार और कैमरामैन उस झाड़ी के करीब पहुंच गए जहां ये सांभर छिपा हुआ था.
तभी अचानक पचास किलोमीटर से भी ज्यादा तेज रफ़्तार से सांभर झाड़ी से बाहर निकला और दौड़ पड़ा. सांभर की लंबी सींघ आगे की ओर हमलावर मुद्रा में झुकी हुई थी. इसके चपेट में आईबीएन7 के स्थानीय संवाददाता पंकज टंडन और उनके कैमरामैन नवनीत कौशल लगभग आ ही गए थे. पर पीछे गिरे हुए एक पेड़ के तने में उलझ कर दोनों गिर गए और सांभर दोनों के ऊपर से कूदकर निकल गया. इसके कारण दोनों मीडियाकर्मियों की जान बच गयी. पंकज और नवनीत को उनके साहस के लिए बधाई व शुभकामना. इन दोनों की जान बचाने के लिए उपर वाले को ढेर सारा शुक्रिया.
नितिन शर्मा (news with us)
साभार- bhadas4media
No comments:
Post a Comment