Wednesday, August 26, 2009

स्वाएन फ्लू को रोकेगा नमस्कार

देश में लगातार स्वाएन फ्लू से मोतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। अभी तक इस बीमारी से ७३ लोगो की जान जा चुकी है। लगातार लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे है। लगभग २७०० लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए है। लेकिन इस बीमारी से बचने में भारतीय संस्कृति हमारी मदद कर सकती है। और वो है नमस्कार। एच१ एन १ वायरस की रोकथाम में यह काफी प्रभावित साबित हो सकता है। एलएनजेपी हॉस्पिटल के एमएस डॉ अमित बेनर्जी का कहना है की एच१ एन १ वायरस काफी तेजी से फैलता है। इसे में हम सावधानी रखकर ही इस बीमारी से बचाव कर सकते है। उन्होंने बताया की अगर हम हाथ जोड़कर अभिवादन करे तो काफी हद्द तक इस बीमारी से बचा जा सकता है। दरअसल हाथ मिलाने से यह वायरस एक से दुसरे व्यक्ति में पहुँच जाता है। सभी जानते है की यह बीमारी एक संक्रामक बीमारी है। इसलिये इस नाजुक वक्त में हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके अलावा भीड़ भाडवाले इलाको से दूर रहे। अगर किसी व्यक्ति में स्वाएन फ्लू के लक्षण दीखते है तो उससे कम से कम तीन फिट की दुरी बनाये रखे। और मास्क का उपयोग करे लेकिन ध्यान रहे की मास्क को ८ घंटे से ज्यादा उपयोग में न ले।
RITU SAXENA(D.L.A NEWS ,DELHI)

No comments:

Post a Comment