Monday, August 24, 2009

राजस्थान पत्रिका का उज्जैन मैं संस्करण शुरू

राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह राजस्थान पत्रिका ने मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद अब उज्जैन में नया संस्करण शुरू कर दिया है। पत्रिका के उज्जैन में संस्करण शुरू होते ही इस पेपर ने उज्जैन वासियो के दिलो में जगह बना ली है। उज्जैन के वासियो ने पत्रिका का खुले दिल से स्वागत किया। लोगो का कहना है की पत्रिका के बारे में बहुत सुन रखा था जब पहली कॉपी हट मैं लेकर पड़ी तो पत्रिका कसोटी पर खरा उतरा है। पत्रिका अपनी संस्कृति, खबरों के चयन, और निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन के चलते राजस्थान और देश के अन्य शहरो के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में भी अपनी पहचान बना चुका है और अब उज्जैन में प्रकाशन की शुरुआत के साथ ही इसने लोगो के दिलो में जगह बना ली है।

No comments:

Post a Comment