Thursday, December 23, 2010

अनूठा सेक्स टेप

हॉलीवुड अभिनेत्री इवा मेंडिस द्वारा अगस्त 2010 में रिलीज किया गया सेक्स टेप शायद अपने आप में सबसे अनूठा और निराला है। इवा शायद ऐसी पहली अभिनेत्री होंगी जिन्होंने इतनी शान से अपना सेक्स टेप रिलीज किया है।
लेकिन अगर आप कुछ गंदा सोच रहे हैं तो इवा का यह सेक्स टेप देखकर आपको निराशा ही हाथ लगेगी। 36 वर्षीय इवा ने अपने सेक्स टेप की अफवाहों से तंग आकर ऐसा जवाब दिया है कि लोगों को उनका यह सेक्स टेप हमेशा याद रहेगा।
हालांकि इस वीडियो में अश्लील कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी बेहद खूबसूरत इवा का यह वीडियो दिलचस्प है। और कुछ न सही कम से कम आप इस वीडियो को देखकर दिल खोलकर हंस तो जरूर सकते हैं। वैसे इसमें वो सभी गंदे शब्द भी है जिन्हें इंटरनेट पर बड़ी दिलचस्पी के साथ सर्च किया जाता है।
और क्या कहा जाए इवा ने खुद इस सेक्स टेप के बारे में बताते हुए डर्टी, फ्लेक्सिबल, नॉटी, पोल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। आप फिर से गंदा न सोचे क्योंकि दरअसल इवा ने अपने सेक्स टेप की अफवाहों से तंग आकर एक टेप ही लांच कर दिया है। इवा इस वीडियो में कहती है कि आप उनके सेक्स टेप (सेक्यूर एक्सट्रीमली वेल सेक्स टेप) को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इवा का यह सेक्स टेप अगस्त में फनीओरडाई वेबसाइट पर लांच किया गया था। साल 2010 में इसे गूगल पर काफी सर्च किया गया। गूगल पर सर्च करने पर इवा मेंडिस सेक्स टेप के लिए सात लाख से ज्यादा नतीजे निकलते हैं।

No comments:

Post a Comment